हरिद्वार:
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर हरिद्वार प्रेस क्लब में बढ़ती गलत सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिला सूचना विभाग द्वारा आयोजित परिचर्चा में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र और एडीएम प्रशासन फिंचाराम चौहान अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान प्रेस क्लब के पत्रकारों ने पत्रकार और पत्रकारिता से जुड़ी कई व्यावहारिक समस्याओं को प्रशासन के अधिकारियों के सामने रखा। साथ ही सोशल मीडिया के दौर में बढ़ती भ्रामक सूचनाओं को लेकर भी मंथन किया गया। अधिकारियों ने भी पत्रकारों के सुझावों की सराहना की। मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में सूचना का प्रसारण व्यापक और सरल हुआ है। हालांकि इसमें भ्रामक सूचनाएं भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि तकनीक के जरिए ही तकनीक को नियंत्रित किया जा सकता है। इसलिए पत्रकारों को एडवांस तकनीक में कुशल होकर फैक्ट चेक करने के बाद ही समाचारों का प्रसारण करना चाहिए। वहीं एडीएम फिंचाराम चौहान ने कहा कि पत्रकारों और प्रशासन के बीच इस तरह की चर्चाएं काफी सार्थक है। भविष्य में भी समय-समय पर ऐसे संवाद स्थापित किए जाएंगे।

