सीएम धामी के निर्देश पर हरिद्वार में अतिक्रमण विरोधी अभियान तेज, 10 बीघा सरकारी भूमि मुक्त
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर जनपद हरिद्वार में सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई लगातार तेज की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र में करीब 10 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा पूर्व में ग्राम समाज की इस भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किए गए थे। निर्देशों के अनुपालन में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मौके पर जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के अनुसार यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

