सामूहिक विवाह समाज में समानता और संस्कारों का सशक्त माध्यम: विधायक शिव अरोड़ा
रुद्रपुर में जिंदगी जिंदाबाद संस्था द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक शिव अरोड़ा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान किया। समारोह के दौरान बड़ी संख्या में नवविवाहित जोड़ों, उनके परिजनों और समाजसेवियों की सहभागिता देखने को मिली।
इस अवसर पर विधायक शिव अरोड़ा ने कहा कि सामूहिक विवाह केवल एक सामाजिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति में निहित त्याग, समर्पण और समानता जैसे आध्यात्मिक मूल्यों का सजीव उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जब समाज के सक्षम लोग निर्धन कन्याओं के विवाह में सहयोग करते हैं, तो वह ईश्वर की सच्ची आराधना के समान होता है।
विधायक अरोड़ा ने जिंदगी जिंदाबाद संस्था की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ आपसी सहयोग और संवेदनशीलता को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने संस्था की पूरी टीम को इस पुण्य कार्य के लिए साधुवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर जारी रखने की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया और संस्था की ओर से उन्हें आवश्यक गृहस्थी सामग्री भी प्रदान की गई। समारोह का वातावरण उत्साह, श्रद्धा और सामाजिक एकता से परिपूर्ण रहा।

