खटीमा में देवतुल्य जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही मातृशक्ति, बुजुर्गों एवं राज्य आंदोलनकारियों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान अस्वस्थ चल रहे पार्टी कार्यकर्ता के आवास पहुंचकर उनका हालचाल जाना तथा पार्टी के दिवंगत कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों से भेंट की।
हमारी सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टिकरण के मूल मंत्र पर कार्य करते हुए जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। जनता-जनार्दन से मिलने वाला असीम प्रेम व आशीर्वाद सदैव राज्य के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
इस दौरान देवतुल्य जनता से राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।



