देहरादून। डोईवाला क्षेत्र में आज लालतप्पड़ के निकट हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बड़ा मोड़ आया है। जिन दो बदमाशों के पैरों में गोली लगने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान दून चिकित्सालय के सामने हुई कथित फायरिंग की घटना के मुख्य अभियुक्तों के रूप में हुई है।मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों की पहचान ईसी रोड करनपुर निवासी नूर मोहम्मद के पुत्र 25 वर्षीय सोहेल खान तथा चावला चौक नालापानी रोड करनपुर निवासी नौशाद के पुत्र 23 वर्षीय शानू के रूप में हुई है।इस खुलासे के बाद इस मामले ने और गंभीर रूप ले लिया है।
इस घटना की शुरुआत तब हुई जब पुलिस को संदिग्ध बदमाशों की आवाजाही की सूचना मिली। लालतप्पड़ में बैरियर लगाकर चेकिंग की गई, लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर गोलियां चला दीं। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें दो बदमाश घायल हो गए, जबकि उनका एक साथी जंगल की ओर फरार होने में सफल रहा। फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस ने जंगल में घेराबंदी करते हुए व्यापक कांबिंग अभियान चलाया है।
घटनास्थल से पुलिस ने बदमाशों से एक स्कूटी, दो तमंचे तथा अनेक जिंदा और खोखा राउंड बरामद किए हैं। घायल बदमाशों को पहले नजदीकी सीएससी चिकित्सालय डोईवाला ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे के उपचार के लिए जौलीग्रांट चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और इसके बाद चिकित्सालय जाकर अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। बदमाशों के विरुद्ध कोतवाली नगर, देहरादून में पहले ही हत्या के प्रयास का अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्तों से शहर में हुई अन्य घटनाओं में उनकी संलिप्तता के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।