मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चार साल का कार्यकाल आज पूरा हो गया है । इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया । सीएम ने कहा कि जनता के आशीर्वाद ओर प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हमें कई सारी उपलब्धियां मिली है और कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए है । विकास के छेत्र में लखवाड़ बांध प्रयोजना से लेकर जमरानी बांध परियोजना तक लंबे समय तक रुकी हुई थी जो अब संचालित हो रही है ।देहरादून का एयरपोर्ट एक समय में कैसी अवस्था में था और आज अच्छे से अच्छे एयरपोर्ट्स में उसकी गिनती हो रही है । देहरादून का हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं । ऐसे ही चारधाम रूट पर ऑल वेदर का निर्माण हो , धर्मांतरण कानून लाना हो , यूसीसी लागू करना हो , दंगा विरोधी कानून हो हमने ऐसे सख्त कानून बनाए है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अभी बहुत काम करने है। उत्तराखंड देश का सशक्त और श्रेष्ठ राज्य बने ये हमारा विकल्प रहित संकल्प है