देहरादून :
प्रेम नगर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक युवक ने नए और शातिराना अंदाज में चोरी की घटना अंजाम दिया जिसने सभी को चौंका दिया। यह घटना श्री राम बॉयज हॉस्टल, विंग नंबर 6 में हुई, जब हॉस्टल में रहने वाले अधिकांश छात्र अपने-अपने कॉलेज और यूनिवर्सिटी जा चुके थे।
दोपहर 12 बजे एक युवक आया और उसने श्री राम बॉयज हॉस्टल के गेट के बाहर श्री बाला जी मोबाइल शॉप के आगे अपनी स्कूटी खड़ी कर दी और स्वयं हॉस्टल के अंदर चला गया। हॉस्टल के अंदर जाकर उसने देखा कि अधिकांश कमरों में ताले लगे हुए थे। इस पर वो आखिरी कमरा रूम नंबर 6 के पास गया जहां ताला नहीं लगा था, उसने दरवाजा खटखटाया। कमरे में रहने वाले अर्पित कुमार, जो उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं और आज कॉलेज नहीं गए थे, ने दरवाजा खोला।
युवक ने कहा कि यह प्रेमनगर में साईं बाबा का मंदिर है और वहां पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, इसलिए चंदा चाहिए। जो भी आप देना चाहें दे दें।
अर्पित ने बताया कि उसके पास चंदा देने के लिए कुछ नहीं है। सब ऑनलाइन है। फिर अर्पित ने कहा कि अलमारी में देखता हु कुछ चेंज होगी।
ऐसा कहकर अर्पित ने अलमारी खोली और अलमारी में रखे कुछ सिक्के निकाल लिए। इसी दौरान जब अर्पित अलमारी से सिक्के निकाल रहे थे तो उस युवक ने मेज़ पर रखी अर्पित की दो चांदी की अंगूठियाँ उठा ली और अपनी जेब में रख ली। अर्पित ने उसे 50 रुपए के सिक्के दिए और युवक हॉस्टल से बाहर निकल गया।
युवक नीली स्कूटी पर आया था, जो हॉस्टल के बाहर बालाजी मोबाइल शॉप के सामने गेट के पास खड़ी थी। घटना केवल 4–5 मिनट में हुई, लेकिन तरीका इतना चालाक था कि किसी ने उसे रोक नहीं पाया। हॉस्टल में सफाई कर रही कर्मचारी ने भी उसे सामान्य व्यक्ति समझकर देखा। अर्पित ने जैसे ही देखा कि उसकी अंगूठी गायब हैं तो वो तुरंत उसके पीछे पीछे आया पर तब तक वो जा चुका था।

