उत्तराखंड रुद्रपुर के बाग़वाला गांव में पोल्ट्री फार्मों को लेकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन विधायक शिव अरोड़ा ने जाँच के दिए आदेश
वही ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया बाघ वाला गांव के अंदर पोल्ट्री फार्म से मक्खियों और दूषित पानी और दूषित हवा से ग्रामीणों में संक्रमण की बीमारी फैल रही है जिससे सांस लेना भी दुश्वार हो रहा है खाना खाना भी दुश्वार हो रहा है जिसको लेकर विधायक शिव अरोड़ा से शिकायत की गई है शिव अरोड़ा मौके पर पहुंचे हैं और कार्रवाई के आदेश दिए हैं हालांकि जांच टीम में गांव पहुंची है और जांच कर रही है,
मुख्य रूप से प्रदूषण (हवा और संक्रमण) और विस्तार के कारण हो रहा है,
जैसा कि हाल ही में बागवाला गांव में देखा गया, जहाँ ग्रामीणों ने प्रदूषण और बीमारी के डर से फार्म के विस्तार का विरोध किया, जिस पर विधायक शिव अरोरा ने जांच का आदेश दिया था; यह विरोध पोल्ट्री फार्मों के पर्यावरणीय प्रभावों और स्थानीय समुदायों पर असर को उजागर करता है.
विरोध के मुख्य कारण:
प्रदूषण (Pollution): पोल्ट्री फार्मों से निकलने वाली बदबू और गंदगी से हवा दूषित होने की शिकायतें हैं, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी होती है.
संक्रमण का खतरा (Infection Risk): ग्रामीणों को लगता है कि बड़े पोल्ट्री फार्मों से बीमारियों और संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे उनकी सेहत और पशुधन प्रभावित हो सकते हैं.
विस्तार का विरोध (Opposition to Expansion): मौजूदा फार्मों के विस्तार का विरोध किया जा रहा है, क्योंकि इससे प्रदूषण और स्वास्थ्य संबंधी चिंताएँ और बढ़ जाती हैं.
हालिया घटना:
बागवाला गांव में ग्रामीणों ने पोल्ट्री फार्म के विस्तार के खिलाफ प्रदर्शन किया था.
विधायक शिव अरोरा ने तहसीलदार को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है, ताकि ग्रामीणों की चिंताओं का समाधान किया जा सके.

