भाजपा विधायक पर जमीन हड़पने का आरोप, बोले-दोषी पाया गया तो राजनीति छोड़ दूंगा, नार्को टेस्ट कराएं
बाजपुर पुलिस ने फर्जी तरीके से जमीन हड़पने के आरोप में गदरपुर विधायक अरविंद पांडे के भाई समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले भाजपा विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि अगर मामले में वह या उनका परिवार यदि प्रकरण में दोषी पाया जाता है, तो वह राजनीति छोड़ देंगे।
बाजपुर विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने शुक्रवार को डीजीपी से मिलकर धोखाधड़ी के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। जमीन की धोखाधड़ी से संबंधित प्राथमिकी में विधायक के भाई व अन्य संबंधी नामजद हैं। उन्होंने दोनों पक्षों के नार्को टेस्ट की मांग भी की।
डीजीपी से मिलकर पुलिस मुख्यालय से बाहर आए पांडेय ने कहा कि अगर उनका परिवार दोषी पाया जाता है तो वह राजनीति छोड़ देंगे। विधायक पांडेय ने कहा कि वह यह पैरवी करने कतई नहीं आए हैं कि प्राथमिकी झूठी है या काल्पनिक है। वह बस यह चाहते हैं कि सच सबके सामने आए। लिहाजा उन्होंने डीजीपी से मिलकर मांग उठाई है कि दोनों पक्षों का नार्को टेस्ट कराया जाए

