कांग्रेस विधायक पर कार्यकर्ता को धमकाने का आरोप, ऑडियो हुआ वायरल, पुलिस को दी तहरीर
जितेंद्र चौधरी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह 25 जनवरी की शाम वह सीतापुर से अपने घर सुभाषनगर पशु के लिए स्कूटी से चारा लेकर आ रहा था। तभी विपरीत दिशा से कांग्रेस के ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर की कार क्रॉस करते हुए जा रही थी। आरोप लगाया कि कार गुजरने के बाद उसके फोन पर विधायक ने कॉल की और धमकाने लगे।
ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर पर कांग्रेसी कार्यकर्ता जितेंद्र चौधरी को धमकाने का आरोप लगा है। फोन पर धमकाते हुए एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कार्यकर्ता ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुभाषनगर निवासी जितेंद्र चौधरी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह 25 जनवरी की शाम वह सीतापुर से अपने घर सुभाषनगर पशु के लिए स्कूटी से चारा लेकर आ रहा था। तभी विपरीत दिशा से कांग्रेस के ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर की कार क्रॉस करते हुए जा रही थी। आरोप लगाया कि कार गुजरने के बाद उसके फोन पर विधायक ने कॉल की और धमकाने लगे। आरोप है कि विधायक उससे पहले से ही राजनीतिक रंजिश रखते रहे हैं और आए दिन उसे देख लेने की धमकी देते हैं।
, इस मामले की एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऑडियो में विधायक कहते सुनाई दे रहे कि ‘दिन खराब आ रहे हैं क्या, मुझे घूरकर देख रहा है।’ तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने बाजार चौकी प्रभारी को मामले की जांच दी। वहीं, इस संबंध में कोतवाली के अधिकारी अनभिज्ञता जता रहे हैं।
उधर, विधायक रवि बहादुर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंदी के अलावा शिकायतकर्ता का इतिहास भी लोगों को पता है। उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति के बारे में जिस थाने में तहरीर दी है वहां के पुलिस रिकॉर्ड भी भरे पड़े हैं। आरोप पूरी तरह निराधार है।

